राजस्थान / 204 नए मरीज सामने आए, 19000 के पार हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा; अब तक 443 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार सुबह 204 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हजार 256 हो गई है। आज मिले मरीजों में बाड़मेर में 36, बीकानेर में 25, नागौर में 23, धौलपुर और पाली में 21-21, जयपुर में 17, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू और जालौर में 11-11, कोटा में 8, उदयपुर में 4, भरतपुर, दौसा और करौली में 3-3, राजसमंद और सवाई माधोपुर में एक-एक, दूसरे राज्य से आए 3 लोग शामिल है। वहीं, आज तीन लोगों की मौत भी हुई है। इनमें भरतपुर, झुंझुनू और दूसरे राज्य से आए एक-एक व्यक्ति शामिल है। कुल मृतकों की संख्या 443 हो गई है।

2 दिन से लापता कोरोना मरीज

उधर, कोटा में पूरे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, गुरुवार रात की रिपोर्ट में पॉजिटिव आया एक मरीज फिलहाल गायब है। उसे न मेडिकल टीमें ढूंढ पाई, न पुलिस। गुरुवार रात की रिपोर्ट में 10 मरीज पॉजिटिव आए थे। इसी में एक 35 साल का युवक भी था, जिसने सैंपल देते वक्त सोगरिया का एड्रेस लिखाया था। रात को जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो हमेशा की तरह मेडिकल कॉलेज की रैपिड रेस्पोंस टीमों ने मरीजों को कोविड वार्ड (Covid Ward) में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस भेजना शुरू कर दिया। लेकिन उक्त युवक का मोबाइल बंद मिला। उसके एड्रेस पर ढूंढवाने का प्रयास किया, लेकिन वह बताए गए पते पर भी नहीं मिला।

अजमेर में कोरोना चेन बनने का खतरा

अजमेर जेएलएन के 2 चिकित्सक, 5 नर्सिंगकर्मी, सिपाही और नगर निगम कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी आमजन से सीधे जुड़े थे। चिकित्सा विभाग ने इन सभी को सूपर स्प्रेडर माना है। विभाग द्वारा इन सभी के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। वहीं, कोरोना चेन बनने की स्थिति में शहर में अचानक से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

आपको बता दे, राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में मिले है। वहीं मौतें भी जयपुर में सबसे ज्यादा हुई है। जयपुर में अब 3 हजार 458 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं वहीं, 163 की मौत अब तक हो चुकी है। इसके अलावा जोधपुर में 2966 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1708, पाली में 1167, उदयपुर में 756, धौलपुर में 722, कोटा में 722, नागौर में 693, डूंगरपुर में 461, अजमेर में 561, झालावाड़ में 375, सीकर में 597, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 546, टोंक में 202, जालौर में 320, भीलवाड़ा में 264, राजसमंद में 275, झुंझुनूं में 386, चूरू में 331, बीकानेर में 414, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 428 मरीज मिले हैं। वहीं, अलवर में 602, दौसा में 169, बारां में 67, सवाई माधोपुर में 109, करौली में 108, हनुमानगढ़ में 80, प्रतापगढ़ में 74, श्रीगंगानगर में 59, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 51 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 130 लोग पॉजिटिव मिले।

जयपुर के अलावा बात करे तो जोधपुर में 53, भरतपुर में 39, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12, पाली में 9, सिरोही, धौलपुर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, सीकर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में दो-दो, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 30 व्यक्ति की भी मौत हुई है।