देश में एक दिन में मिले करीब 29 हजार कोरोना मरीज, 187 की हुई मौत; ये 19 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जो चिंता का कारण है। देश में अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 9 हजार 595 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 10 लाख 25 हजार 631 ठीक हुए हैं। 1 लाख 59 हजार 79 ने जान गंवाई है, जबकि 2 लाख 31 हजार 335 हजार का इलाज चल रहा है। मंगलवार को 8,869 कोरोना पॉजिटिवों मिले। 17,746 ठीक हो गए और 187 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 10,935 की बढ़ोतरी हुई। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। देश में 19 जिले ऐसे है जहां बीते 10 दिनों में सबसे ज्यादा मामले देखे गए हैं। इनमें से 15 जिले अकेले महाराष्ट्र से हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। सरकारी डेटा के अनुसार, पुणे, नागपुर और मुंबई में बीते 10 दिनों से रोज करीब 1000 नए मामले मिल रहे हैं।

शुरुआत से ही महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। इसके बाद केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है। सबसे ज्यादा मामले वाले जिलों में केवल तीन ही महाराष्ट्र से बाहर के हैं। इनमें कर्नाटक का बेंगलुरु शहरी, मध्य प्रदेश का इंदौर और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का नाम शामिल है।

बीते 10 दिनों में इन 19 जिलों में आए सबसे ज्यादा मामले

पुणे- 26,218
नागपुर- 20,104
मुंबई- 11,859
ठाणे - 10,914
नाशिक - 9,024
औरंगाबाद - 6,652
जलगांव- 6,598
इंदौर- 5,238
बेंगलुरु शहरी- 5,047
अमरावती- 4,250
अहमदनगर- 3,962
चेन्नई- 3,811
मुंबई उपनगरीय- 3,355
यवतमाल- 3,326
अकोला- 3,299
बुलढाना- 3,185
नांदेड़- 3,146
वर्धा- 2,431
जालंधर- 2,424

PM मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों में कोरोना से बने हालात और वैक्सीनेशन पर बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बीच कुछ राज्यों में संक्रमण बढ़ने के बाद केंद्र ने वैक्सीनेशन की कवायद तेज कर दी है। पीएम और राज्यों के सीएम के बीच यह जरूरी बैठक दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम और कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि चरणबद्ध तरीके से चल रहे वैक्सीन कार्यक्रम के अगले दौर में ज्यादा लाभार्थियों को वैक्सीन दी जा सकती है। इससे पहले मोदी ने देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने से पहले जनवरी में मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बार की बैठक में देश भर में सख्त पाबंदियों पर भी फैसला हो सकता है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को 17,864 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 9,510 मरीज ठीक हुए और 48 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 23.47 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.54 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,996 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.38 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

केरल में मंगलवार को 1,970 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 2,884 मरीज ठीक हुए और 15 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10.94 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.63 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,423 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 26,124 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 817 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 554 मरीज ठीक हुए और 1 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.70 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.61 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,891 मरीजों की मौत हो गई। 5,286 का इलाज चल रहा है।

गुजरात में यहां मंगलवार को 954 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 703 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.80 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.70 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,427 मरीजों की मौत हो गई। 4,966 का इलाज चल रहा है।

राजस्थान में मंगलवार को 241 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 151 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में अब तक 3.23 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.18 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,791 मरीजों की मौत हो गई। 2,661 का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में मंगलवार को 425 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 257 मरीज ठीक हुए और 1 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.44 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.31 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,945 मरीजों की मौत हो गई। 2,488 का इलाज चल रहा है।

मप्र में शिवराज सरकार ने लिए कड़े फैसले

मप्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने भोपाल और इंदौर में फिर से नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा । अगर हम मंगलवार की बात करे तो राज्य में 817 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 554 मरीज ठीक हुए और 1 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.70 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.61 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,891 मरीजों की मौत हो गई। 5,286 का इलाज चल रहा है।

अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को बढ़ाया


गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू 2 घंटों के लिए बढ़ाया गया है। गुजरात सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट क‌र्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था।