देश में कोरोना मामले 15 लाख के पार, 34,224 लोगों ने गंवाई जान, दिल्ली में 1056 नए मामले, 28 लोगों की मौत

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस का संक्रमण आज पूरी दुनिया में कहर बन कर टूटा है। इस वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 6 लाख 60 हजार 787 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से अब तक 1 करोड़ 68 लाख 3 हजार 992 लोग संक्रमित हो चुके है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 67 हजार 921 नए केस बढ़े। इनमें सबसे ज्यादा 49 हजार 622 कोरोना पॉजिटिव भारत में पाए गए। अमेरिका में 43 हजार 67 मरीज मिले और ब्राजील में 12 हजार 425 लोग संक्रमित मिले। दुनिया में अभी 66 हजार 607 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को 3 हजार 873 लोगों की मौत भी हो गई।

भारत की बात करे तो इस वायरस से अब तक 15 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। जिनमें 9 लाख 88 हजार 770 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 34 हजार 224 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5 लाख 8 हजार 718 एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 हजार 717 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 91 हजार 440 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1056 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 32 हजार 275 हो गई है। संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है, लेकिन टॉप-10 राज्यों में यहां सबसे कम 10 हजार 887 एक्टिव केस हैं। यहां सबसे ज्यादा 28 हजार 329 एक्टिव केस 27 जून को थे।

दिल्ली में 1056 नए मामले, 28 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1 हजार 56 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 32 हजार 275 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3 हजार 881 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 17 हजार 507 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं।

महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में सात हजार से ज्यादा नए मामले, 282 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 7 हजार से अधिक आए हैं। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7 हजार 717 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,91,440 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 282 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 165 हो चुका है। वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 700 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 882 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6 हजार 187 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 19 हजार 990 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 84 हजार 411 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मुंबई की झुग्गी बस्तियों में 57% कोरोना संक्रमित

दिल्ली के बाद मुंबई में भी सीरो सर्वे हुआ है। इससे पता चला है कि शहर की झुग्गी बस्तियों में 57% लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सीरो सर्वे में व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है। अगर एंटीबॉडी मिलती हैं तो इसका मतलब कि वे या तो संक्रमित हैं या संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई की गैर झुग्गी बस्तियों में 16% लोगों में एंटीबॉडी मिली हैं।

पुणे में कोरोना के 2,195 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,195 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हजार 325 पहुंच गई। कोरोना के कारण 47 और नई मौतों के बाद अब तक 1 हजार 885 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 6 हजार से अधिक नए मामले, 88 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 972 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 27 हजार 668 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3 हजार 659 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 7 हजार 948 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 10 हजार 297 पर पहुंच गया है। केरल में 1 हजार 167 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 895 हो गई है।

गुजरात में कोरोना के 1,108 नए मामले, 24 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 57 हजार 982 संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंगलवार को 1 हजार 108 नए मामले सामने आए। राज्य में 24 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2 हजार 368 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में 3 हजार से अधिक नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 3 हजार 458 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 73 हजार 951 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1 हजार 497 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में कोरोना के 1371 नए मामले

असम में मंगलवार को कोरोना के 1 हजार 371 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 34 हजार 948 हो गई है। जिनमें 8 हजार 238 सक्रिय मामले, 26 हजार 619 स्वस्थ और 88 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 628 नए मामले

मध्य प्रदेश में 628 नए केस के साथ अब तक 29 हजार 217 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 20 हजार 343 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 830 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल-ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

राजस्थान में बढ़ता संक्रमण

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 72 नए मामले सामने आए। वहीं, 11 लोगों की मौत भी हो गई। आज अलवर में 200, जोधपुर में 134, अजमेर में 98, जयपुर में 83, बीकानेर में 80, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 54, नागौर में 47, चूरू में 36, भरतपुर में 33, उदयपुर में 29, गंगानगर में 28, जालौर में 24, धौलपुर में 22, सीकर में 20, करौली में 19, कोटा में 15, पाली में 15, झुंझुनू में 13, बांसवाड़ा में 11, बूंदी में 9, डूंगरपुर में 8, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में 7-7, बारां में 5, राजसमंद और झालावाड़ में 4-4, टोंक और दौसा में 3-3, चित्तौड़गढ़ में 2, सवाई माधोपुर में 1 संक्रमित मिला। साथ ही दूसरे राज्य से आए 2 लोग भी पॉजिटिव मिले। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 38 हजार 636 पहुंच गई। मौतों की बात करे तो पाली में 3, जोधपुर और भरतपुर में 2-2, कोटा, टोंक, जयपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 644 पहुंच गया। राज्य में अब तक 14 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 38 हजार 636 पॉजिटव मिले हैं। 27 हजार 317 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 26 हजार 94 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 10 हजार 675 एक्टिव केस ही बचे हैं।

बिहार से मिले 2 हजार ज्यादा मरीज

बिहार में मंगलवार को 2 हजार 480 संक्रमित मिले। 14 संक्रमितों की मौत हुई है और 1 हजार 376 ठीक हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 43 हजार 591 केस आ चुके हैं। 269 की मौत हो चुकी है और 29 हजार 220 ठीक हो चुके हैं।

जबकि, ओडिशा में 1 हजार 215 नए मरीजों के साथ 28,107 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 306 नए मामले

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 306 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,286 हो गई। राज्य में 2,801 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 5439 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 46 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

उत्तर प्रदेश में मिले 3 हजार 458 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 458 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73 हजार 951 हो गया है। इनमें 44 हजार 520 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 1 हजार 497 हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 44 लाख 98 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (24 लाख 84 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (15 लाख 32 हजार) तीसरे स्थान पर है।