
महाराष्ट्र में सियासी पारा उस वक्त चढ़ गया जब भाजपा विधायक बबनराव लोनीकर ने अपने भाषण के दौरान ऐसी बात कह दी जो अब चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए ऐसा बयान दे दिया जिसने विपक्ष को घेरने का मौका दे दिया और खुद उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इससे नाखुश नजर आ रहे हैं।
दरअसल, जालना जिले के परतुर में 'हर घर सोलर' योजना से जुड़े कार्यक्रम में बोलते हुए लोनीकर ने कहा—कुछ लोग और खास तौर पर युवा सोशल मीडिया पर हमारी और हमारी पार्टी की आलोचना करते हैं। लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि जो कपड़े आप पहनते हैं, जूते जो आप चलते हैं, मोबाइल जिससे आप हमें कोसते हैं – वो सब कुछ आपको हमारी वजह से मिला है।
उन्होंने आगे जोड़ा कि “हमने गांव में पानी की टंकी, कंक्रीट सड़कें, समारोह स्थल बनवाए। हमारी सरकार ने आपकी माताओं को वेतन और पिताओं को पेंशन दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को बुवाई के लिए ₹6,000 की सहायता दी, आपकी बहनें ‘लाडकी बहन’ योजना का लाभ उठा रही हैं।
विधायक की बात यहीं नहीं रुकी, उन्होंने यह तक कह दिया कि – “आपके पास जो कुछ है, वो हमारी सरकार की वजह से है।”
विपक्ष का तीखा पलटवार और सोशल मीडिया पर आक्रोशभाजपा विधायक के इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उद्धव सेना के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने उन्हें अंग्रेजों का स्वदेशी संस्करण कहकर आड़े हाथों लिया।
दानवे ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “आपकी नेतागिरी जनता की वजह से है। आपके कपड़े, जूते, टिकट, कार का डीज़ल सब जनता की मेहनत से है। जनता आपके शब्दों को याद रखेगी, स्थानीय निकाय चुनाव में जवाब मिलेगा।”
CM देवेंद्र फडणवीस ने भी जताई नाराजगीइस बयान की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए। इससे सरकार की छवि को नुकसान पहुंचता है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां लोग विधायक की भाषा को ‘अहंकार और लोकतंत्र विरोधी’ बता रहे हैं।