
सोशल मीडिया की दुनिया में छा जाने की चाह कई बार ज़िंदगी पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक हिला देने वाला मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवती इंस्टाग्राम रील बनाते वक्त दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। देर रात दोस्तों के साथ पार्टी कर रही युवती एक निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत की 13वीं मंजिल पर चढ़ गई थी, जहां एक रील रिकॉर्ड करते समय उसका पैर फिसल गया और वह सीधे लिफ्ट शाफ्ट में जा गिरी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रील के चक्कर में मौत का हादसायह दिल दहला देने वाली घटना बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा इलाके की है। पीड़िता बिहार की रहने वाली थी और बेंगलुरु के एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी। बुधवार रात वह अपने दोस्तों के साथ एक निर्माणाधीन इमारत में पार्टी के लिए गई थी। उसी दौरान प्रेम संबंधों को लेकर किसी मुद्दे पर उसका विवाद दोस्तों से हो गया। इसके बाद युवती ने सोशल मीडिया के लिए एक भावुक रील बनाने का फैसला किया।
बताया जा रहा है कि भावुक अवस्था में वह 13वीं मंजिल की छत पर गई और वहां एक रील रिकॉर्ड करने लगी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट शाफ्ट में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद फरार हो गए दोस्तघटना के बाद युवती के सभी दोस्त मौके से फरार हो गए। जब मौके पर स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी फातिमा के मुताबिक, युवती का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है, लेकिन वह बिहार की रहने वाली थी और बेंगलुरु में अकेले रहकर नौकरी कर रही थी। शुरुआती जांच में प्रेम-संबंधों को लेकर तनाव की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
निर्माणाधीन इमारत में सुरक्षा मानकों की अनदेखीइस घटना ने शहर में निर्माणाधीन इमारतों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना किसी सुरक्षा के लोगों का इमारत में पहुंचना और इस तरह के हादसों को अंजाम देना इस बात का संकेत है कि निजी निर्माण कंपनियां और बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर्स सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे।
सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रेंड्स पर चिंतायह हादसा एक बार फिर इस सवाल को उठाता है कि सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाने की होड़ युवा वर्ग को किस कदर असुरक्षित और भावुक फैसलों की ओर धकेल रही है। केवल 'लाइक' और 'वायरल' होने की चाह में लोग ज़िंदगी की अनदेखी कर देते हैं।
बेंगलुरु की यह घटना महज एक हादसा नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतावनी है। युवाओं में सोशल मीडिया का बढ़ता दुरुपयोग, भावनात्मक अस्थिरता और असुरक्षित माहौल, इन सबका खतरनाक मेल ही इस मौत का कारण बना। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद किन बातों पर कार्रवाई होती है और क्या प्रशासन निर्माणाधीन भवनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई सख्त कदम उठाता है या नहीं।