Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 11,067 नए मरीज, 94 लोगों की हुई मौत; अब तक 66 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,08,58,371 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 94 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,252 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,087 मरीज वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। देश में वायरस से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 1,05,61,608 है। इसके अलावा हर दिन दैनिक संक्रमितों से ज्यादा रिकवर हुए मरीजों का संख्या ज्यादा आती है, जिसकी वजह से कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है।

मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो, देश में 1,41,511 लोगों को अस्पतालों या घरों में इलाज चल रहा है, ये संख्या लगातार कई दिनों से दो लाख से कम आ रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 9 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20 करोड़ 33 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7.36 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। कोरोना से मृत्यु दर 1.43% है जबकि रिकवरी रेट 97.25% है। एक्टिव केस 1.32% है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 6 मार्च तक सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के समापन का निर्देश दिया है। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को 1 मार्च तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दें। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 6 मार्च तक राउंड को खत्म करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक 66,11,561 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।