दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 500 के करीब नए मरीज

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 496 नए मामले सामने आ गए हैं। कल राजधानी में 331 मामले सामने आए थे, लेकिन अब वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया गया है। इस समय संक्रिय मरीजों की संख्या 1612 पहुंच गई है। बढ़ते मामले की वजह से अब दिल्ली में कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं। इस समय राजधानी में येलो अलर्ट जारी है। इस अलर्ट की वजह से दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, स्पा बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे।

सीएम केजरीवाल ने आज अपने संबोधन में भी कहा है कि दिल्ली की कोरोना स्थिति पर उनकी पैनी नजर है और बदलती स्थिति को देखते हुए ही पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा। अभी के लिए रोज राजधानी में कोरोना मामलों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चिंता की बात ये भी है कि अब ओमिक्रॉन के मामले भी तेज गति से बढ़ने लगे हैं। इस समय दिल्ली में ओमिक्रॉन के 165 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में इस साल 4 जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.68% दर्ज की गई थी। उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं।