दिल्ली में 24 घंटे में मिले 13 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, 81 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो चुका है। बीते 24 घंटे में यहां 13,468 लोग संक्रमित हुए जिसमें से 81 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के तेजी से बढ़ते ही एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। एक्टिव केस अब 43 हजार 510 पहुंच गया है। आज मिले मरीजों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,50,156 हो गया है. वहीं, ठीक होने वालों की संख्या 6,95,210 हो गई है. इस बीमारी के कारण 11,436 लोग मौत की आगोश में जा चुके हैं। बीमारी ने मंगलवार को भी 81 लोगों को मौत हो गई है. राजधानी में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है जिससे थोड़ी राहत जरूर है। रविवार को अवकाश के दिन भी 74 हजार 397 लोगों ने टीका लिया। वहीं सोमवार को भी 89 हजार से ज्यादा लोगों ने टीका लिया। इसके बाद भी अब तक दिल्ली में करीब आठ फीसद आबादी को ही टीका लग पाया है। दिल्ली में छठा सीरो सर्वे भी शुरू हो चुका है। इस सर्वे में इस बार सभी 272 वार्ड में लोगों की ब्लड का सैंपल लेकर इसमें कोरोना से बनी एंटीबाडी की जांच की जाएगी। इस जांच से यह पता चलेगा कि कोरोना किस तेजी से यहां पांव पसार रहा है।

दिल्ली में जो भी लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं उन्हें फाइन किया जा रहा है। दो हजार रुपये का फाइन तत्काल किया जा रहा है। बता दें कि मुख्य सचिव विजय देव ने रविवार को इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि बिना मास्क जो भी लोग निकलते हैं। उनके साथ किसी तरह की रियायत नहीं होनी चाहिए। दिल्ली में बगैर मास्क मिलने पर चालान 2000 रुपये का है।