राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि इस मरीज की मौत भी हो गई। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 970 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटे में 1238 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना की संक्रमण दर 3.4% दर्ज की गई, जोकि 10 मई को 4.3% दर्ज हुई थी। दिल्ली में इस समय कुल 5202 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 161 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 4071 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो इस दौरान कुल 29,037 टेस्ट किए गए हैं। इनमें 19,740 RT-PCR और 9,297 रेपिड एंटीजन टेस्ट से किए गए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 31,011 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें से 3,003 पहली डोज, 13,129 दूसरी डोज और 14,879 बूस्टर डोज हैं। इसके अलावा 15-17 उम्र के बच्चों को भी 1,305 डोज लगाई गई हैं। बता दें, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में 1118 नए केस दर्ज किए गए थे और कोरोना की संक्रमण दर 4.3% थी।
दिल्ली में अब तक कुल 18,97,141 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 18,65,755 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 26,184 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय दिल्ली में 5,202 एक्टिव केस हैं। राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो ये बढ़कर 1,882 हो चुके हैं।