घट रहा संक्रमण, दिल्ली में एक दिन में मिले 4044 नए मरीज, 25 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामलों के कम होने का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी ने कोरोना के 4,044 नए मामले दर्ज किए हैं और 25 लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमण दर भी अब धीमा पड़ गया है और अभी 8.60% चल रहा है। टेस्टिंग की बात करें तो उसका ग्राफ भी लगातातर नीचे जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 34088 लोगों की टेस्टिंग की गई है।

दरअसल, कम टेस्टिंग को लेकर लगातार विवाद है। कहा जा रहा है कि कम मामलों का एक कारण ये भी है। लेकिन अब दिल्ली में सक्रमंण दर भी कम होने लगा है, जो कभी 30% के भी ऊपर चला गया था, अब 10 से भी कम हो गया है। ऐसे में पहले की तुलना में स्थिति सुधरी है और कोरोना का पीक गुजर चुका है।