दिल्‍ली में बेकाबू कोरोना, पिछले 24 घंटों में 3,500 से ज्यादा मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,567 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही जहां 2,904 मरीज ठीक हुए हैं, तो वहीं 10 मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली में मौतों का आंकड़ा 11,060 हो गया है। इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 12,647 है, जो पिछले साल 16 दिसंबर के बाद से सबसे बड़ी संख्या है। 16 दिसंबर को 13,261 सक्रिय मरीज थे। दिल्ली में होम आइसोलेशन का आंकड़ा 6569 है। पिछले साल 17 दिसंबर को होम आइसोलेशन में 7168 मरीज थे। इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.88% है, पिछसे साल 17 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की दर 1.98% थी।

दिल्ली में रिकवरी दर घटकर 96.47% हो गई है। 19 दिसंबर 2020 के बाद से ये सबसे कम है। 19 दिसंबर को रिकवरी दर 96.65% थी। दिल्ली में अभी कोरोना के कुल मामले 6,72,381 हैं। वहीं अब तक 6,48,674 मरीज ठीक हो चुके हैं। 24 घंटों में कोरोना के 79,617 टेस्ट हुए हैं। कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,48,20,857 है, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 57,296 और एंटीजन 22,321 है। वहीं कोरोना डेथ रेट 1.65% है। इसके अलावा हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 2,500 के पार हो गया। कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 2618 हो गई है।