दिल्ली में फुल स्पीड में बढ़ रहा कोरोना, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल, सामने आए 1313 नए मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 923 केस सामने आए थे। यानी कल की तुलना में करीब 42% केस बढ़े हैं। सके साथ ही राजधानी में संक्रमण दर 1.73% तक पहुंच गई है। दिल्ली में 26 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 26 मई को आए थे 1491 केस दर्ज किए गए थे। दिल्ली में संक्रमण दर 7 महीने में सबसे ज्यादा पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 423 लोग ठीक भी हुए हैं। राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं।

दिल्ली में आर-वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है जो कि अच्छा संकेत नहीं है। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए सैंपल्स में से 46% में ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है।

बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे। सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था। लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50% की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी।