गुजरात : पिछले 24 घंटे में मिले 1640 नए मरीज, चार की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1640 नए मामले सामने आए। 1,110 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 मरीजों की मौत भी हुई । आज मिले मामलों के बाद प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 7,847 हो गए है। प्रदेश में कुल मामले 2,88,649 हैं। कुल 2,76,348 डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना से अब तक प्रदेश में कुल 4,454 मौतें हुई हैं। कुल 38,78,186 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इससे पहले रविवार को गुजरात में कोरोना के 1580 नए मामले आए थे।

इस बीच, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में सीमित संख्या में होलिका दहन की मंजूरी रहेगी, लेकिन अगले दिन होली नहीं खेल सकेंगे। कोरोना महामारी तथा गुजरात के शहरों में लगातार बढ़ती संख्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने रंग खेलने पर रोक लगा दी है। हालांकि एक दिन पूर्व सीमित संख्या में होलिका दहन मनाने के सरकार में छूट दी है। सरकार के इस फैसले से पिचकारी व रंग व्यापारियों में नाराजगी है। इस बारे में नाराज व्यापारियों का कहना है कि जब नेताओं की भीड़ में रंग-गुलाल उड़ाया जा सकता है तो त्योहार में क्यों नहीं।

इधर, गुजरात के साबरकांठा जिले में एक छात्रावास में 39 छात्र कोरोनो संक्रमित पाए गए हैं। साबरकांठा में अब तक 3,281 मामले और 3,191 मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, राजकोट (दक्षिण) के भाजपा विधायक गोविंद पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, क्योंकि वह कड़ी मेहनत करते हैं।

गुजरात में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है सरकार ने स्कूल-कॉलेज के बाद अब ट्यूशन क्लासेस को भी बंद करने का आदेश कर दिया है। उधर सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जे पी मोदी ने कहा है कि डॉ अपने कर्तव्य के लिए अपनी निजी जिंदगी तक दांव पर लगा रहे हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण के अब तक 286864 केस सामने आ चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 4437 हो चुका है। बाद में अब तक 66 हजार 100 से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2 हजार 329 लोगों की महामारी के चलते मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर सूरत जहां 57 हजार 500 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 983 लोगों की मौत हो चुकी है।