MP News: ऑक्सीजन की कमी के चलते 12 मरीजों की मौत, अस्पताल प्रबंधन का साफ इंकार

ऑक्सीजन की कमी से देश में हाहाकार मचा हुआ है। कई राज्यों में इसकी कमी की वजह से मरीजों की मौत हो रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 10 से 12 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इस बात से साफ इंकार किया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सुबह ऑक्सीजन सप्लाई कुछ देर के लिए बाधित जरूर हुई थी, लेकिन इससे किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से मरीजों के परिजन इस बात की शिकायत कर रहे थे कि पीपुल्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है। अस्पताल स्टाफ बाकायदा यह बात बताकर मरीजों को भर्ती भी कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, इसी अस्पताल में पिछले दिनों सागर निवासी रमाकांत तिवारी की मौत भी हो गई थी।

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि यह मौत होने की वजह तबीयत का ज्‍यादा बिगड़ना है। ऑक्सीजन की सप्लाई कम या ज्यादा होती रहती है।

कुछ दिनों पहले शहडोल में भी हुई थीं मौतें

बता दे, ऑक्सीजन की कमी के चलते दो दिन पहले शहडोल के शहडोल मेडिकल कॉलेज में 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी। इन 12 मौतों की पुष्टि शहडोल के अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने भी की थी।

जानकारी के मुताबिक, ऑक्सीजन का प्रेशर शनिवार रात 12 बजे अचानक कम हो गया। इसके बाद मरीज तड़पने लगे। परिजन मास्क दबा कर उन्हें राहत देने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद सुबह 6 बजे तक भी स्थिति नहीं संभली और 12 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। इसके पहले भोपाल, सागर, जबलपुर, उज्जैन में ऑक्सीजन की कमी से संक्रमित गंभीर मरीजों की मौत हो चुकी है।