कोरोना वैक्सीन को लेकर अब थाईलैंड ने किया ये दावा, मिल रहे हैं सकारात्मक नतीजे

दुनिया में कोरोना से अब तक 50 लाख 6 हजार 675 लोग संक्रमित हो गए है। 19 लाख 73 हजार 815 ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 25 हजार 320 हो गया है। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है। कोरोना वायरस के वैक्सीन की खोज में करीब 100 से ज्यादा देश जुटे हुए हैं। इसमें से कई देशों में टेस्टिंग शुरुआती चरणों में है तो कई देशों में परीक्षण का अंतिम दौर चल रहा है। अप्रैल महीने में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस के वैक्सीन को बाजार में आने में कम से कम 12 महीने लगेंगे। इसी क्रम में थाईलैंड ने अगले साल तक वैक्सीन बना लेने का दावा किया है। थाईलैंड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वैक्सीन को लेकर कहा कि चूहों पर किए टेस्ट के नतीजे बेहद सकारात्मक रहे हैं। ऐसे में परीक्षण से उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक वहां कोरोना वायरस का टीका तैयार हो सकता है।

प्रवक्ता तावीसिन विसानयुथिन ने कहा कि चूहों पर वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद अगले हफ्ते बंदरों में MRNA (मैसेंजर आरएनए) वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानवों पर अगले साल थाई वैक्सीन के इस्तेमाल होने की उम्मीद है। थाई वैक्सीन को थाईलैंड में राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान, चिकित्सा विज्ञान विभाग और चुललोंगकोर्न विश्वविद्यालय के वैक्सीन अनुसंधान केंद्र द्वारा मिलकर विकसित किया जा रहा है।