कोरोना वायरस : हांगकांग की सरकार प्रत्येक नागरिक को देगी 94,720 रुपये

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने कंपनियों को ऑफिस बंद करने का आदेश दिया है। कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जा रही है। आर्थिक मंदी की आशंका से लोगों को नौकरी खोने का भी डर भी सता रहा है। सरकार कोरोना से प्रभावित लोगों को यूनिवर्सल बेसिक इनकम के जरिए मदद कर सकती है।

हांगकांग की सरकार ने कोरोना वायरस के चलते मंदी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अपने 70 लाख स्थानीय निवासियों को नकद सहायता देने की घोषणा की है। इसके तहत प्रत्येक स्थायी नागरिक को 94,720 रुपये (1,280 अमेरिकी डॉलर) की मदद मिलेगी। अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से उबारने के लिए 120 अरब हांगकांग डॉलर का प्रावधान किया गया है। सरकार को उम्मीद है कि उपभोक्ता इसमें से ज्यादातर पैसा दोबारा स्थानीय कारोबार में लगाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी।