बीकानेर : तीन दिन बाद आज होगा 111 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

जिले में कोरोना का प्रकोप कम हो गया हैं जिसमें कोरोना की सैकंड वेव ने राहत दी हैं। रविवार को 525 सैम्पल लिए थे। उनकी जांच में एक ही केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। मृत्यु का आंकड़ा शून्य है। कुल एक्टिव केस 23 ही रह गए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन को रफ्तार पकड़ाना बहुत जरूरी हैं। बीते तीन दिनों से वैक्सीन नहीं होने की वजह से लोग परेशान रहे। लेकिन आज मंगलवार को जिले में मंगलवार को 111 केंद्रों पर कोरोना की 28 हजार डोज लगाई जाएगी। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के 86 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। टीका बुक करने की व्यवस्था ऑन द स्पॉट रखी गई है। शहर में 21 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। टीका उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जिन्होंने ऑन लाइन स्लॉट बुक कराए हैं।

ब्लैक फंगस: 100वें मरीज की सर्जरी हुई, कोई नया केस नहीं

पीबीएम हॉस्पिटल में सोमवार को म्यूकोर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस पीड़ित सौवें मरीज का ऑपरेशन किया गया। इस बीमारी के उपचार को लेकर गठित टीम ने ऑपरेशन की सेंचुरी बना ली है। अच्छी खबर ये है कि जिन मरीजों के ऑपरेशन किए गए उनकी जान बच गई। म्यूकोर के कन्वीनर डॉ। गौरव गुप्ता ने बताया कि दो दिन से कोई नया केस नहीं आया है।