राजधानी में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, बीते दस दिन में 12 लाख लोगों को लगा टीका

कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के चलते ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करना जरूरी हैं ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोकने के साथ ही सुरक्षित रहा जा सकें। इस बीच राजधानी दिल्ली के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं कि वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ चुका हैं और बीते दस दिनों में 12 लाख लोगों को टीका लगा हैं। पिछले 24 घंटे में 1,56,217 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल एक करोड़ 16 लाख 60 हजार लोगों को टीका लग चुका है। इनमें से 83 लाख 47 हजार को पहली और 33 लाख 13 हजार को दूसरी खुराक लग चुकी है।

अब तक करीब 50 लाख युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 43 लाख को पहली और सात लाख को दूसरी खुराक लगी है। दिल्ली में युवाओं की आबादी 92 लाख है। इस हिसाब से देखें तो टीकाकरण के लिए पात्र युवा आबादी में से 46.59 फीसदी को पहली खुराक लग चुकी है। कुल टीकाकरण में 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद युवाओं का स्थान है।