राजस्थान में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन का संकट, 20 जिलों में टीकाकरण ठप और अन्य 13 में सिर्फ आज की डोज

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। लेकिन इसी के साथ ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया को भी तेज करने की जरूरत हैं ताकि तीसरी लहर के खतरे से बचा जा सकें। लेकिन प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते ये संकट दूर होता नहीं दिखाई दे रहा हैं। राजस्थान में पिछले 2 दिन से फिर से वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। 18+ आयु के लोगों के टीकाकरण पिछले 24घंटे से 20 जिलों में लगभग ठप पड़ा है। 20 जिलों के पास टीका नहीं है और शेष 13 जिलों के पास भी 100 से 200 डोज ही बची हैं। यह 1 दिन में खत्म हो जाएंगी।

45 प्लस आयु के लोगों के लिए भी टीका का स्टाक दो लाख से कम रह गया है। यह बड़ी चिंता है क्योंकि उनके लिए दूसरी डोज भी साथ-साथ लगाई जानी है। राजस्थान को अब तक 1.75 करोड़ वैक्सीन मिली जिसमें से 1.70 करोड़ लगीं हैं और 2% डोज वेस्ट होने का दावा किया जा रहा हैं। अबतक 18+ वालों को 1823130, 45+ वालों को 6332030 और 60+ वालों को 7055529 वैक्सीन लगीं हैं।

एक तरफ खतरा यह भी बढ रहा है कि राजस्थान को अनलॉक किए जाने के बाद लगातार दूसरे दिन रोगियों की संख्या बढ़ी है। अनलाक से 24 घंटे पहले 1002 रोगी मिले थे लेकिन अनलाक के पहले दिन 1276 और दूसरे दिन गुरुवार को 1258 नए मरीज मिले।