काेराेना जांच काे सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र ने शुरू किया एक्स-रे सेतु एप, घर बैठे होगी X-Ray की जांच

कोरोना की इस महामारी के बीच घर से बाहर जितना कम निकला जाए उतना अच्छा हैं। ऐसे में केंद्र ने नई पहल के तहत एक्स-रे सेतु एप शुरू किया हैं जो कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर घर बैठे X-Ray की जांच करेगा और कोरोना जांच से जुड़ी जानकारी आमजन को निशुल्क मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इस एप पर जारी नंबरों पर आपकाे एक्स-रे की फाेटाे भेजनी हाेगी, जैसे ही फाेटाे संबंधित एक्सपर्ट डॉक्टर उसे देख कर रिप्लाई करेंगे कि काेराेना है या नहीं। इसकी रिपाेर्ट भी हाथों हाथ मोबाइल पर मिलेगी। खास बात यह है कि इसके एवज में किसी तरह की काेई फीस नहीं ली जा रही है। आने वाले करीब 6 माह तक यह सुविधा निशुल्क रहेगी। पेड हाेने पर भी इसका खर्च 100 से कम हाेगा। यह सुविधा पिछले एक सप्ताह से चलन में है, 500 से अधिक डाॅक्टर इसका इस्तेमाल कर चुके हैं।

एक्स-रे सेतु एक आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी (एआई) बेस्ड प्लेटफार्म है, जिसे वाट्सअप पर ऑपरेट किया जा रहा है। यह एप इंडियन इंस्टिट्यूट आफ साइंस द्वारा स्थापित एनजीओ एटपार्क औैर केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नालॉजी के हेल्थटेक स्टार्टअप निरामी के साथ मिलकर विकसित किया है। एक्स-रे सेतु से सिर्फ काेराेना का ही नहीं बल्कि निमाेनिया, टीबी सहित अन्य बीमारियाें का भी पता चल सकेगा। एक्स-रे सेतु से ग्रामीण क्षेत्र के लाेगाें काे खासी मदद मिलेगी। यह ऐसे लाेगाें के लिए तैयार किया गया है जहां काेराेना की जांच के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन औैर सिटी स्कैन की सुविधा नहीं है। ऐसे में एक्स-रे सेतु पर सामान्य एक्स-रे से काेराेना की पहचान की जा सकेगी। इसमें आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी (एआई) का इस्तेमाल किया गया है।

जानें किस तरह करती है ये ऐप काम

स्टेप 1 - एक्स-रे सेतु डाॅट काॅम पर जाकर ट्राई द एक्स-रे सेतु बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2 - एक दूसरा पेज खुलेगा, यहां वेब या स्मार्टफाेन एप के माध्यम से वाट्सऐप बेस्ड चैटबाॅट चुन सकते हैं।
स्टेप 3 - डाॅक्टर काे एक्स-रे सेतु की सर्विस काे स्टार्ट करने के लिए +918046163838 नंबर पर वाट्सऐप मैसेज भेजने काे कहेगा।
स्टेप 4 - इसके बाद मरीज काे एक्स-रे की फाेटाे क्लिक करनी हाेगी, औैर कुछ ही मिनटाें में दाे पेज की ऑटाेमेटेड रिपाेर्ट मिल जाएगा। इसमें पता लगेगा कि आप काेराेना पाॅजिटिव है या नहीं।