बाड़मेर : परिवार पर पड़ी दोहरी मार, कोरोना ने ली तीन जान फिर चोरों ने की घर में 24 लाख की लूट

बाड़मेर में आंखें नाम कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक परिवार को दोहरी मार का सामना करना पड़ा जिसमें पहले तो कोरोना ने परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली और बची कसर चोरों ने घर में 24.60 लाख के आभूषण चुराकर पूरी कर दी। बाड़मेर शहर के नवले की चक्की निवासी परिवार में पिता और दोनों पुत्रों की कोरोना से मौत के बाद सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही बचे है। मांगीदेवी करीब 12 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पास के मकान में क्वारैंटाइन थी। परिवार के बाकी सदस्य सांस और जेठानी भीमडा गए हुए थे। ऐसे में सूने मकान में डाका डालने का चोरों को मौका मिल गया। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर 41 तोला सोना चुराकर ले गए। चोरों ने सोने के आभूषण के अलावा किसी चीज को नही चुराया।

सदर थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि मांगी देवी पत्नी राम चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि वो परिवार सहित नवले की चक्की जैसलमेर रोड़ पर मकान में रहती है। कुछ दिन पूर्व ही उसके पति राम, उसके जेठ किशनाराम व ससुर हेराजराम की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं वो महिला खुद भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। ऐसे में तीन-तीन मौत और पति को खोने के दर्द को झेल रही पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम क्वारैंटाइन थी। परिवार में सास, जेठानी भीमड़ा गए हुए थे। 25 मई को सुबह मांगी देवी नहाने के लिए उसके मकान जाने लगी तभी मकान का ताला टूटा हुआ दिखा। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। करीब 41 तोला सोना चुरा कर ले गए।

अलमारी व अटैची में रखे उसके सोने का तिमणिया 8 तोला, भुजबंद 6 तोला, सोने कंठी 5 तोला, रखड़ी सेट 3 तोला, मंगलसूत्र 1 ताला, झुमके 3 तोला, हाथ का कंगन 10 तोला, 10 अंगूठियां 5 तोला सहित करीब 41 तोला सोने के आभूषण अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इसके अलावा चांदी का कुछ गहना था वो अटैची में ही पड़ा मिला। अज्ञात चोरों ने 24 व 25 मई की रात को करीब 24.60 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए।