फिर बढ़ने लगा कोरोना, दिल्ली में एक दिन में सामने आए 300 नए मरीज

देश में बढ़ते कोरोना मरीज एक बार फिर चिंता का विषय हैं। बुधवार को दिल्ली में 300 नए कोरोना मरीज मिले। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि दिल्‍ली में 2 कोरोना पेशेंट की मौत भी हुई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान दिल्‍ली में 2160 टेस्‍ट हुए हैं और 300 मरीज मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को 214, सोमवार को 115 और रविवार को 153 मरीज मिले थे। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने कहा कि बीते 3-4 दिनों में नए केसों की संख्‍या दोगुनी हो गई है। बता दे, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 13.89% हो गई है

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि दिल्‍ली में कोरोना के ,मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। यह संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। बीते सोमवार को 115 केस थे जो अब बढ़कर 300 तक जा पहुंचे हैं। शनिवार को संक्रमण दर मात्र 4.98% थी जो अब तक़रीबन 14% तक जा पहुंची है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतना चाहिए। कोरोना अस्‍पतालों में 54 मरीज भर्ती हैं, जबकि करीब 452 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट का कहना है कि ऐसी आशंका है कि कोरोना वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट कोरोना केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ा सकता है। लेकिन लोगों को घबराना नहीं चाहिए। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। समय पर अपने वैक्‍सीन लेने चाहिए और जिन्‍हें बूस्‍टर डोज लगने हैं, उन्‍हें भी ये जल्‍दी लगवा लेना चाहिए। हेल्‍थ अफसरों का कहना है कि सभी मरीजों का इलाज हो रहा है और वे सभी जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जाएंगे। हालांकि कोरोना से दिल्‍ली में अब तक 26,526 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 2009361 हो चुकी है। देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई।