दिल्ली में 26 फीसदी के पार जा पहुंची कोरोना संक्रमण दर, आज आए 27561 नए मामले, 40 की मौत

राजधानी दिल्ली पर कोरोना का साया छाया हुआ हैं जहां हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। वहीँ संक्रमण दर भी बढ़ती हुई 26 फीसदी के पार जा पहुंची। आज के आंकड़ों की बात करें तो 1,05,102 सैंपल की जांच में 27561 संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच 40 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसी तरह पिछले एक दिन में 14,957 मरीजों को छुट्टी दी गई है। दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मामले 87,445 हुई हैं। जबकि 20878 इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील किए जा चुके हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 16,17,716 हुई है जिनमें 15,05,031 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25,240 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली पुलिस महकमे पर छाया कोरोना का साया, 12 दिनों में 1700 जवान हुए संक्रमित

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं और संक्रमितों के आंकड़े डराने वाले सामने आ रहे हैं। पुलिस महकमे पर भी कोरोना का साया छाया हुआ हैं जिसमें एक जनवरी से बारह जनवरी अर्थात इन 12 दिनों में करीब 1700 जवान संक्रमित हो गए जिनका घर पर क्वारंटीन में ही इलाज चल रहा हैं। सभी की हालत ठीक है। कोई भी पुलिस जवान गंभीर नहीं है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने दी। इस समय पुलिस अधिकारी फिजिकल मीटिंग की बजाए अब वर्चुअल मीटिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और जनता से कम ही मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित हुए अफसरों में कई जिला डीसीपी, एसीपी व थानाध्यक्ष शामिल हैं।