डूंगरपुर : हरियाणा से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी 8.50 लाख रूपये की अवैध शराब

गुजरात में शराब पर प्रतिबंध हैं जिसके चलते वहां अवैध रूप से शराब की बहुत बिक्री होती हैं और इसी के चलते राजस्थान के डूंगरपुर में शराब माफिया सक्रिय हैं। हरियाणा से शराब डूंगरपुर होते हुए गुजरात पहुंचाई जाती हैं। ऐसे ही एक मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही 8.50 लाख रूपये की अवैध शराब को पकड़ा हैं। पुलिस ने मौके से 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्लास्टिक दाना और कट्टों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि अवैध शराब को चरखी दादरी हरियाणा से कंटेनर में भरकर गुजरात ले जा रहे थे जबकि चरखी दादरी डूंगरपुर जिले से करीब 717 किलोमीटर दूर है और इस बीच दो राज्य व कई जिले आते हैं, जहां पुलिस का सख्त पहरा भी रहता है। बावजूद शराब का कंटेनर गुजरात बॉर्डर तक पंहुच गया और यहां आकर पकड़ा गया।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गुजरात राज्य की सीमा से सटी बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर चौकी के सामने नाकांबन्दी कर दी। इस दौरान बिछीवाड़ा की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो कंटेनर में प्लास्टिक दाना व कट्टे भरे होना बताया, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ तो कंटेनर को खुलवाकर देखा। कंटेनर में प्लास्टिक दाना व कट्टों के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी थीं, जिसके बारे में चालक कोई जवाब नहीं दे सका। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के आरोप में संजय पुत्र जय सिंह जाट व रामकिशन पुत्र टेकराम जाट निवासी बाबड़ा चरखी दादरी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कंटेनर से नाइट ब्लू मेट्रो लिकर के 174 कार्टन बरामद किए हैं, जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।