कांग्रेस सरकार आई तो बदलेगी जीएसटी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों को कर्जा दिया है। अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ दिए हैं और फ्री गिफ्ट 30 हजार करोड़ का राफेल मामले में उनके पॉकेट में डाला। इसके साथ जीएसटी पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'आपका पूरा का पूरा पैसा आज नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी जैसे लोगों को दे दिया है। छोटे दुकानदारों से मैं कहना चाहता हूं मैं आपके दर्द को गहराई से समझता हूं आप दिनभर काम करते हो। अपनी दुकानें चलाते हो अपने छोटे बिजनस चलाते हो। नरेंद्र मोदीजी ने दो बार आपको कुल्हाड़ी मारी। नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स। जबरदस्त आपका नुकसान हुआ। आपके परिवारों को कष्ट हुआ। नोटबंदी के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं। जो नुकसान होना था नरेंद्र मोदीजी ने कर दिया मगर जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी ये जो पांच अलग-अलग जीएसटी टैक्स बना रखे हैं कांग्रेस पार्टी इसको बदलकर रख देगी। एक सिंपल जीएसटी।'

'हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे'

राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक हिंदुस्तान नीरव मोदी और मेहुल चौकसी वाला, दूसरा हिंदुस्तान गरीब, किसान, मजदूर और हाशिए पर चले गए लोगों वाला। लेकिन कांग्रेस पार्टी दो हिंदुस्तान नहीं बनने देगी। एक हिंदुस्तान होगा जिसमें सबको न्याय मिलेगा।'