प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने पर बोले राहुल गांधी- मैंने उन्हें मिशन दिया है, हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) ने एक बड़ा दांव चला है। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने आधिकारिक तौर पर राजनीति में कदम रख दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने अपनी बहन प्रियंका को (Priyanka Gandhi) ईस्ट यूपी की कमान सौंप दी है। पू्र्वी उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है। ऐसे में प्रियंका (Priyanka Gandhi) आगामी लोकसभा चुनाव में योगी को सीधी चुनौती देती नजर आएंगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जनरल सेक्रेट्री नियुक्त कर पूर्वी यूपी का प्रभार दिया है। वो फरवरी के पहले हफ्ते में जिम्मेदारी संभालेंगी। कांग्रेस (Congress) ने उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया है, उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को तुरंत प्रभाव से महासचिव नियुक्त करके पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस ने इसका ऐलान बुधवार को किया है। इस पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं। हम कांग्रेस (Congress) की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मायावती और अखिलेश जी से कोई भी दुश्मनी नहीं है, हम तीनों का लक्ष्य भाजपा को हराना है। राहुल ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं। मैं मायावती जी और अखिलेश जी का आदर करता हूं। हम तीनों का लक्ष्य बीजेपी को हराने का है। हमारी इन दोनों से कोई दुश्मनी नहीं है। हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'प्रियंका और ज्योतिरादित्य को मैनें यूपी दो महीने के लिए नहीं भेजा है, मैंने उन्हें मिशन दिया है कि वह पार्टी की सच्ची विचारधारा, गरीबों और कमजोरों की विचारधारा को आगे बढ़ाए। भरोसा है कि दोनों अच्छे से काम करेंगे। जो यूपी को चाहिए यहां के युवा को चाहिए वह कांग्रेस पार्टी देगी।' जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी चुनाव भी लड़ेंगी तो उन्होंने कहा, 'चुनाव लड़ना प्रियंका पर है। हम कहीं पर भी बैकफुट पर नहीं खेलेंगे। हम राजनीति जनता और विकास के लिए करते हैं। हमारे इस फैसले से यूपी में नई तरह की राजनीति आएगी और इससे यूपी में नया उत्साह देखा जाएगा। हम मायावती जी और अखिलेश जी के साथ कहीं भी सहयोग करने को तैयार हैं।

कांग्रेस पार्टी की जगह बनाने का काम हमारा है। मुझे खुशी है कि मेरी बहन जो बहुत कर्मठ है कि वह अब वह मेरे साथ काम करेंगी। ज्योतिरादित्य भी बहुत डायनेमिक नेता है। यूपी के युवाओं से अनुरोध है कि आपने बीजेपी के पीछे अपना समय खराब किया है। उन्होंने आपको बर्बाद दिया। हम आपको नया डायरेक्शन देंगे। हम यूपी नंबर वन बनाएंगे। हमारे इस फैसले से भाजपा घबराई हुई है।'