शनिवार को दिल्ली में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 'कांग्रेस की सरकार आयेगी तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा।' इस दौरान उन्होंने कई मसलों पर युवाओं से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि 'आज अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता लेकिन, कांग्रेस की सरकार आयेगी तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा।' बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि 'जब आप भारत, अमेरिका और यूरोप के देशों को देखेंगे तो सबसे बड़ी समस्या नौकरियों की हैं। इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा, यही कारण है कि गुस्सा बढ़ रहा है और दक्षिणपंथी संगठन उस गुस्से का इस्तेमाल कर रहे हैं।हमारी सरकार मानना ही नहीं चाहती कि नौकरियों का संकट है। इस देश के युवा ही वास्तव में इस देश को प्रगति की ओर ले जाने में सक्षम हैं।'
राहुल ने इस दौरान कहा, 'पिछले 5 साल में सरकार ने 15-20 उद्योगपतियों का बैंक कर्ज माफ किया है, लेकिन जब किसानों ने अपना कर्जा माफ करने के लिए कहा तो सरकार ने मना कर दिया। भारत में संपत्ति का केंद्रीकरण हो रहा है। हम मूल रूप से इसके खिलाफ हैं।'
राहुल ने कहा, 'सारा काम 15-20 उद्योगपतियों के लिए ही किया जा रहा है। सोच स्पष्ट है कि सरकार शिक्षा पर पैसा नहीं लगाना चाहती। सरकार चाहती है कि शिक्षा पर पैसा छात्र लगायें और निजीकरण के जरिये इससे 15-20 उद्योगपतियों को ही मदद मिले। हमारा मानना है कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करनी चाहिए।'
सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आज विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर एक संगठन की विचारधारा के लोग बैठाए जा रहे हैं। वे वैश्विक दृष्टि और छात्रों की भावनाओं से चिंतित नहीं हैं। वे केवल अपनी विचारधारा से संबंधित हैं और एक हथियार के रूप में भारत की शिक्षा प्रणाली का उपयोग करना चाहते हैं। यह छात्रों का अपमान है।'
राहुल ने कहा कि 'जब मैं कहता हूं कि सरकार को शिक्षा के लिए मदद करना चाहिए, तो इसका मतलब है कि बैंक कर्ज को आसान बनाना, छात्रवृत्ति, अधिक विश्वविद्यालयों को जोड़ना, नामांकन को आगे बढ़ाना। अगर आप इनके आंकड़ों को देखें, तो भाजपा राज में इनमें गिरावट आई है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसकी अनुभूति पूरे सिस्टम में जाती है। यदि प्रधानमंत्री नफरत के माहौल की निंदा करें और भाईचारे, प्यार का संदेश दें तो नफरत का माहौल अपने आप ठंडा हो जाएगा।'
नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी जी ने नोटबंदी करके आपकी जेब से पैसा निकालकर चोरों की जेब में डाला है। हिंदुस्तान के इतिहास में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है। एक दिन ये सच्चाई निकलेगी।' राहुल ने कहा, 'हिंदुस्तान में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार जमीनों में होता है। नरेन्द्र मोदी जी ने पहला काम जमीन अधिग्रहण बिल को रद्द करने का किया क्योंकि, वो जमीनों को हिंदुस्तान के 15-20 उद्योगपतियों को देना चाहते थे।' केंद्र सरकार पर राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'हमने पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आरटीआई को लागू किया था। आज मोदी सरकार में आरटीआई को बर्बाद कर दिया गया है।'