कांग्रेस घोषणापत्र : राहुल गांधी का वादा- 'सरकार में आए तो राफेल सहित पिछले पांच साल में BJP सरकार द्वारा किये गये सौदों की जांच कराएंगे'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के जीतने पर सबसे गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 72,000 रुपये देने तथा 22 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने के साथ-साथ कई अन्य वादे किए। इसके साथ साथ घोषणापत्र में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इसकी जांच के वायदे भी किये गए हैं। कांग्रेस ने घोषणापत्र के 25 वें प्वाइंट में कहा, 'सरकार में आए तो राफेल सहित पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार द्वारा किये गये सौदों की जांच कराएंगे।'

पार्टी ने कहा, 'कांग्रेस उन कारकों और परिस्थितियों की भी जांच करेगी, जिसके तहत पिछले पांच वर्ष में अनेक भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को देश छोड़ने की इजाजत दी गई, उन्हें वापस लाकर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।' कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राफेल डील का जिक्र कर साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव प्रचार में भी कांग्रेस जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव राफेल डील का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

आपको बता दें कि कांग्रेस राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी पर निशाना साधती रही है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौकीदार चोर है जैसे नारे गढ़े हैं। इसी की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार कैंपेन' शुरू की है।