आम आदमी पार्टी को पटखनी देने का दम सिर्फ कांग्रेस में: पप्पू यादव

लोकसभा सांसद पप्पू यादव अब दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए मैदान में उतर गए हैं। आज (25 जनवरी) वह कालकाजी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पप्पू यादव ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) को पटखनी देने का दम सिर्फ कांग्रेस में है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में ऐसी क्षमता नहीं है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'दिल्ली में AAP को पटखनी कांग्रेस ही दे सकती है। बीजेपी बहुत बेकार और जाहिल पार्टी है, उसमें माद्दा नहीं। कांग्रेस अगले एक सप्ताह में दिल्ली चुनाव का माहौल बदल देगी। गरीब, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समाज और मध्यम वर्ग तेजी से कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है। जनाधार लौट रहा है।'

कालकाजी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने बताया कि पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव उनके लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए कालकाजी क्षेत्र में सभा करेंगे। इस सीट पर अलका लांबा का मुकाबला मुख्यमंत्री आतिशी (AAP) और बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी से है।

देवेंद्र यादव के लिए भी कर चुके हैं प्रचार

इससे पहले, पप्पू यादव ने 21 जनवरी को बादली में कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव के लिए प्रचार किया था। उन्होंने दावा किया था कि बादली में बदलाव की लहर है और कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।

बीजेपी पर साधा निशाना

पप्पू यादव सोशल मीडिया पर भी काफी मुखर रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी जी का ही नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियों का अपमान किया है। यह षड्यंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने रचा है। रमेश बिधूड़ी जैसे व्यक्ति को टिकट देना देश की बेटियों का अपमान कराने की साजिश है।'