अलवर : गोवर्धन परिक्रमा कर लौट रहे परिवार की कार ट्रॉले से भिड़ी, 5 लोगों की मौत, 3 घायल

रविवार सुबह अलवर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें गोवर्धन परिक्रमा कर लौट रहे परिवार की कार ट्रॉले से भिड गई और 5 लोगों की मौत हो गई जिसमें 4 भाई-बहन और जीजा शामिल हैं। जबकि 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे यह दुर्घटना हुई है। 5 सीटर कार में 8 सवारी बैठी थीं। हादसा कठूमर के पास तुसारी मोड़ पर हुआ था। ट्रॉले और कार में इतनी तेज टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के आगे का हिस्सा अलग हो गया। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार और ट्रॉले की टक्कर स्पीड में हुई है। पुलिस ने बताया कि ट्रॉले को जब्त कर उसके ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

हादसे में मालाखेड़ा के जमालपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह (26), उनकी बहन पूनम (28), जीजा सुरेंद्र निवासी नीमकाथाना सीकर के भागेसर की मौत हो गई। वीरेंद्र के चचेरे भाई अंकित (10) और बहन शिवानी (18) की भी मौत हो गई है। घायलों में वीरेंद्र का 10 साल का भांजा पूरव और उनकी पत्नी जूली व भाई की पत्नी रश्मि शामिल हैं।

दरअसल, सीकर के भागेसर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह पत्नी व 10 साल के बच्चे के साथ अलवर के मालाखेड़ा के जमालपुर आए थे। जमालपुर गांव में मृतक सुरेंद्र सिंह का सुसराल है। यहां से ससुराल पक्ष के 5 लोग भी उनके साथ गए थे। पहले वे वृंदावन गए, फिर शनिवार को गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई और सुबह जल्दी गांव के लिए चल दिए। रास्ते में आते समय कठूमर के पास तुसारी मोड़ पर यह हादसा हुआ है।