पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 12 घंटे में दिल्ली में दो बार CNG महंगी हो गई है। दिल्ली में सोमवार सुबह CNG के दामों में 2।5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। इससे पहले रविवार देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे। दिल्ली में CNG के रेट बढ़े तो हैं, लेकिन अभी रेट नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी NCR के मुकाबले कम हैं। वहीं मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में भी CNG के रेट दिल्ली से ज्यादा हैं। उधर, दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करे तो क्रमश: 103.81 रुपए प्रति लीटर और 95.07 रुपए प्रति लीटर (40 पैसे की वृद्धि) है।
CNG के कहां कितने दाम जगह - रेट
दिल्ली - Rs. 64.11/- per Kg
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद - Rs. 66.68/- per Kg
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली - Rs.71.36/- per Kg
गुरुग्राम - Rs.72.45/- per Kg
रेवाड़ी - Rs.74.58/- per Kg
करनाल, कैथल - Rs.72.78/- per Kg
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर - Rs. 75.90/- per Kg
अजमेर, पाली, राजसमंद - Rs.74.39/- per kg