पेट्रोल-डीजल के बाद PNG-CNG के बढ़े दाम, नई कीमतें आज से लागू

पेट्रोल-डीजल के लगातार दो दिनों तक दाम बढ़ने के बाद गुरुवार को दिल्ली-NCR में CNG-PNG गैस के दाम बढ़ाए गए हैं। घरेलू PNG के दाम एक रुपए प्रति किलो, जबकि CNG के दाम 50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी कीमतों के बाद PNG 37.61 रुपए और CNG 35.86 रुपए किलो पर पहुंच गई है।

दो दिन लगातार बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम

पूरे देश में मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाए गए थे। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे और मुंबई में 85 पैसे बढ़ गए। इस बढ़ोत्तरी के बाद अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल सबसे सस्ता यानी 84.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.52 रुपए मिल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल 114.80 और डीजल 97.44 रुपए लीटर बिक रहा है।

दो दिन बाद पेट्रोल-डीजल पर आज मिली राहत

पेट्रोल-डीजल के लगातार दो दिनों तक बढ़ने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए रेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का आज दाम 97.01 रुपये पर बना हुआ है, जबकि एक लीटर डीजल 88.27 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये है। वहीं, डीजल के दाम 95.85 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के रेट 106.34 रुपये हैं तो डीजल के दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। आज यहां पर 102.91 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल तो 92.95 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है।