संसद में दिए PM मोदी के बयान पर CM गहलोत ने किया पलटवार, कहा- आज देश में अघोषित इमरजेंसी है

आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कई आरोप लगाए हैं। इसपर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP-RSS पर जुबानी हमला किया। गहलोत ने कहा- बीजेपी, आरएसएस से हमारी विचारधारा की लड़ाई है। हमारी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन लोगों के दिमाग में यह बात नहीं है। आरएसएस, बीजेपी तो कांग्रेस को दुश्मन मानते हैं, कांग्रेस को नेस्तनाबूद कर दो, यह उनकी भावना है। गहलोत ने कहा- आज देश में क्या हो रहा है, देश किस दिशा में जा रहा है...किसी को नहीं मालूम है। आज देश में हिंसा, अशांति, अविश्वास का माहौल है। एनडीए गवर्नमेंट, बीजेपी और आरएसएस पर हम ये आरोप लगा रहे हैं। मोदी जी उल्टा ये कह रहे हैं कि हम लोग भड़का रहे हैं? मजदूरों को भड़काने का काम हम लोग करेंगे?

गहलोत ने कांग्रेस चिंतन शिविर के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- आज देश में अघोषित इमरजेंसी है। सरकार बनते ही आडवाणी जी ने खुद हिंट दिया था। उन पर आरएसएस का दबाव पड़ा, इसलिए उन्हें चुप होना पड़ा। इमरजेंसी क्यों और किन परिस्थितियों में लगी। उसके बाद हमारी सरकार चली गई, उसके बारे में सब जानते हैं, उसे अब गिनाने का क्या तुक है?

गहलोत ने कहा- गलतियां आप लोगों ने की हैं, जिसके कारण नौबत ये आई कि अचानक लॉकडाउन हुआ। अचानक नोटबंदी हुई। बैंकों के सामने लंबी लाइनें लगी। उन लाइनों में कितने लोग मारे गए, किसी को अंदाज है? क्या भारत सरकार ने नोटबंदी में कितने लोग मारे गए इसका सर्वे करवाया? मजदूरों को पैदल चलना पड़ा, कितने मजदूर रास्ते में मर गए कोई आंकड़ा है भारत सरकार के पास? गहलोत ने कहा- मोदी कह रहे हम डंके की चोट पर 70 साल की कमियों को एक्सपोज करेंगे। इंडिया गेट पर कह दिया उन्होंने। आप कमियों को एक्सपोज करते फिरोगे या खुद का इतिहास बनाओगे ? आप, कमियां गिनाने में ही देश का समय बर्बाद कर दो, आप देश के प्रधानमंत्री हो।