IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ीयों को हो रही घर जाने की चिंता, प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा खुद करो व्यवस्था

आईपीएल का यह सीजन कोरोना कहर के बीच सुरक्षा के साथ कराया जा रहा हैं लेकिन खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव भी हैं और घर सुरक्षित लौटने की चाह भी। कई विदेशी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम भी वापस ले लिया हैं। आस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण आईपीएल से हट गए हैं। इस बीच, मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के इंतजाम खुद ही करने होंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और यात्रा योजनाओं के बारे में जानकारी ली थी। लिन ने कहा, ‘‘मैंने वापस संदेश भेजा है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया प्रत्येक आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत हिस्सा लेता है और क्या ऐसी कोई संभावना है कि आईपीएल समाप्त होने पर इस वर्ष यह धनराशि विशेष विमान पर खर्च की जाए।’’ लिन ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि लोगों की स्थिति हमसे भी बुरी है। लेकिन हम बेहद कड़े जैव सुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं और अगले सप्ताह हमारा टीकाकरण भी होगा, इसलिए उम्मीद है कि सरकार हमें निजी विमान में स्वदेश लौटने की अनुमति देगी।’’ साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फ्रेंचाइजी अगले सप्ताह टीम के सभी सदस्यों पर टीका लगवाएगी।

पीएम मॉरिसन बोले, स्वदेश लौटने के लिए खुद करने होंगे इंतजाम

बल्लेबाज क्रिस लिन स्वदेश बुलाने की गुहार लगाने पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यात्रा प्रतिबंधित है, ऐसे में आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के इंतजाम खुद ही करने होंगे। मॉरिसन ने कहा कि ये खिलाड़ी निजी प्रतिस्पर्धा के लिए वहां गए हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हिस्सा नहीं था। उन्हें अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर के ही वापस लौटना होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खिलाड़ी जल्द ऑस्ट्रेलिया लौट आएंगे।