
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आज IPL 2021 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। आज फिर से दो विकेटकीपर कप्तानों के बीच मुकाबला है। एक तरफ अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पहली बार कप्तानी कर रहे युवा संजू सैमसन हैं जिनके हाथ में राजस्थान रॉयल्स की कमान है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया यानी चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
राजस्थान रॉयल्स
मनन वोहरा, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफ़िजुर रहमान, चेतन साकरिया