IPL 2021 : इन 3 खिलाड़ियों ने दिलाई चेन्नई सुपर किंग्स को आसान जीत

बीते दिन हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने आसान जीत मिली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन का मामूली स्कोर ही खड़ा कर पाई जिसके जवाब में चेन्नई ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। चेन्नई की इस जीत को आसान बनाने का काम तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ने किया। तो आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में जो चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के स्टार्स बने।

फाफ डू प्लेसिस

पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले फाफ डू प्लेसिस ने इस बार संभल कर खेला और यह तय किया कि सामने के छोर पर बल्लेबाज आउट भी हो जाए तो वह विकेट नहीं फेंकेंगे और टीम को जिता कर ही डग आउट में लौटेंगे। डू प्लेसिस 33 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

मोइन अली

मोइन अली को बल्लेबाजी में एक बार फिर ऊपर भेजा गया और उन्होंने फाफ के साथ 66 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में उन्होंने आकर्षक शॉट्स लगाए। मोईन 31 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर शाहरुख़ खान के हाथों कैच आउट हुए। लेकिन इस साझेदारी से चेन्नई जीत की दहलीज तक पहुंच गई। यही नहीं गेंदबाजी में भी मोइन ने आज कमाल किया। उन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया। मोइन ने जाय रिचर्डसन की गिल्लियां उड़ा दी।

दीपक चाहर

दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में पंजाब को बड़ा झटका देकर मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का एक शानदार कैच जड़ेजा ने चाहर की गेंद पर लिया। इसके बार निकोलस पूरन भी अपना खाता नहीं खोल सके। चाहर ने पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले हुड्डा को भी सस्ते में निपटाद दिया। चाहर के चारों विकेट पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर के थे जिससे पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की रीढ़ टूट गई। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। दिलचस्प बात यह है कि 4 ओवर के स्पैल में उन्होंने 18 गेंदो में कोई रन ही नहीं दिया और 13 रन देकर 4 विकेट लिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।