IPL 2021 : चेन्नई के इन 3 खिलाडियों ने कोलकाता को दिलाई एकतरफा जीत

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बीते दिन हुए मैच में चेन्नई ने कोलकाता पर 18 रन से जीत दर्ज की हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 3 मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में सबसे ऊपर भी पहुंच गई है। चेन्नई की इस जीत में तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन साबित हुआ हैं। तो आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में।

फाफ ड्यू प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ ड्यू प्लेसिस चेन्नई की टीम के लिए अंत तक डटे रहे। दुर्भाग्यपूर्ण वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन उनकी 60 गेंदो में खेली गई 95 रनों की पारी से चेन्नई ऐसे लक्ष्य तक पहुंच गई जिसे पार पाना कोलकाता के लिए ओस पड़ने की स्थिती में भी मुश्किल होने वाला था। फाफ की इस बेहतरीन पारी के कारण उनको मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया।

ऋतुराज गायकवाड़

पहले दो मैच में 5 और तीसरे मैच में 10 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ आज मैच खेल भी पाएंगे या नहीं यह भी तय नहीं था। उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को खिलाने की अटकलें तेज थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने युवा चहरे पर भरोसा किया और गायकवाड़ अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। फाफ के साथ शतकीय साझेदारी में उन्होंने 42 गेंदो में 66 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। गायकवाड़ की इस पारी के कारण चेन्नई की शुरुआत दमदार हुई।

दीपक चाहर

बल्लेबाजों के बाद अब गेंदबाज की बारी थी। दीपक चाहर ने शुरुआत में ही कोलकाता की टीम को इतने झटके दे दिए कि वह उस से उबर ही नहीं पायी। दीपक चाहर ने सबसे पहले शुभमन गिल (0 रन) को चतुराई से लूंगी एन्गिडी के हाथों प्वाइंट पर कैच आउट करवा दिया। इसके बाद कोलकाता के इन फॉर्म बल्लेबाज नितीश राणा (9 रन) को धोनी के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान इयॉन मॉर्गन (7 रन) को भी उन्होंने धोनी के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद टीम में शामिल किए गए सुनील नारायन (4 रन) को भी उन्होंने जड़ेजा के हाथों आउट करवा दिया। दीपक चाहर ने आज अपने 4 ओवर के स्पैल में 29 रन देकर 4 विकेट लिए।