CSK vs DC : आज होगी गुरु और शिष्य के बीच भिडंत, कुछ ऐसी हो सकती हैं दोनों की प्लेइंग XI

आज आईपीएल के 14वें संस्करण का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाना हैं। चेन्नई की कप्तानी भारत के पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी और दिल्ली की कप्तानी मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत कर रहे हैं। कहा जा सकता हैं कि आज गुरु और शिष्य के बीच भिडंत होने जा रही हैं। दोनों टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज करना चाएगी। आज इस कड़ी में हम आपको दोनों टीम की संभावित एकादश की जानकारी देने जा रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम इस बार कुछ नए और कुछ पुराने खिलाड़ियों के साथ ही उतरेगी। ऐसे में उसकी टीम में लगभग वही पुराने खिलाड़ी ही नजर आएंगे।

CSK संभावित एकादश

रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसीस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कृष्णप्पा गौतम

दिल्ली कैपिटल्स टीम

दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नए कप्तान के साथ उतरेगी। यही नहीं उसके दो मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे भी पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। बल्लेबाजी में भी मध्यक्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं ऐसे में टीम पिछले बार की तुलना में कुछ बदली नजर आएगी।

DC संभावित एकादश

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमेयर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा