झुंझुनूं : नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से हड़पे लाखों रुपए, खुद को बताया सेना का अधिकारी

कई शातिर अपने फायदे के लिए दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए नौकरी के नाम पर जालसाजी को अंजाम देते हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया झुंझुनूं में जहां खुद को सेना का अधिकारी बता एक युवक से लाखों रुपए हड़पे गए। नौकरी नहीं लगी तो मामला सामने आया कि उनके साथ धोखा हुआ है। अब आरोपी रुपए देने से इनकार कर रहे हैं। पीड़ित जब आरोपियों के खिलाफ उदयपुरवाटी में मामला दर्ज करवाने गया तो वहां पर भी आनाकानी कर रहे हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक रेंज जयपुर को गुहार लगाई है।

उदयपुरवाटी के गांव पापड़ की ढाणी खातीहाला निवासी लालचंद खरीटा ने पत्र में बताया कि उसका भतीजा संदीप उसके साथ ही रहता है। वह बीए पास है। नौकरी की तलाश में हैं। जनवरी 2020 को खेतड़ी के गांव रोलाणो का बास निवासी विजेंद्र सिंह व दिलीप उसके पास आए। विजेन्द्र ने कहा कि वह भारतीय सेना में अधिकारी है। उसने काफी लोगों की नौकरी लगवाई है। ऐसा कहकर संदीप को नेवी में नौकरी लगवाने के बदले आठ लाख 70 हजार रुपए मांगे। इस पर 30 जनवरी 2020 को उसने चार लाख रुपए उनको दे दिए। बाकी राशि संदीप के नौकरी ज्वाइनिंग करने के बाद देना तय हुआ। इसके बाद आरोपी संदीप को शीघ्र नेवी में नौकरी लगाने का झूठा दिलासा देते रहे।