नई दिल्ली। स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 6 घंटे के भीतर 6 घंटे के भीतर धार्मिक स्थलों की स्थिति जैसे कि विश्रामगृह, कक्ष सुविधा केंद्र को ठीक करने और हिंसा की स्थिति को दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि डॉक्टरों की बुनियादी समस्याओं जैसे विश्राम कक्ष, सीसीटीवी की सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा और हिंसा की स्थिति में 6 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि 26 राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पहले से ही कानून हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से केंद्र सरकार के अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्शलों की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।