उदयपुर : राह चलती महिला से पर्स लूटने वाला हुआ गिरफ्तार, कबूली चोरी की 11 वारदातें

बीते दिनों राह चलती महिला से पर्स लूटने का मामला सामने आया था जिसमें हिरणमगरी पुलिस ने कारवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसने चोरी की 11 वारदातें कबूली हैं। पुलिस ने मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे में कैद बाइक नंबरों के आधार पर अर्जुन पुत्र भैरूलाल ओड निवासी विजयसिंह पथिक नगर सविना कच्ची बस्ती को गिरफ्तार किया। आरोपी ने साथी राहुल व लोकेश के साथ शहर में 11 वारदातों अंजाम देना स्वीकार किया है।

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि लक्ष्मीलता पत्नी राजकुमार बापना निवासी जांगिड़ ब्रदर्स बीएन कॉलेज के सामने भूपालपुरा ने मामला दर्ज करवाया था कि 2 अगस्त को सेक्टर-4 में वह पैदल जा रही थी। महेश सेवा समिति के सामने पीछे से बाइक पर आए दो युवक हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने पीछा किया, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। बैग में 20 हजार नकद, बैंक पासबुक, चैक बुक, चांदी की दो टूटी चेन, बिच्छिया, दस्तावेज, मोबाइल और एक छोटा पर्स था, जिसमें 400 रुपए थे।