बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नकबजन, नशा करने के बाद सूने घरों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

बीकानेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां उनके हथ्ते 8 नकबजन चढ़े जो नशा करने के बाद सूने घरों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने यह कारवाई तिलक नगर निवासी रणवीरसिंह और 29 मई को सूरजभानसिंह के घरों में हुई चोरी के बाद की। पकडे गए अभियुक्तों की उम्र 19 से 22 साल है जिन्हें चोरी की दो वारदातों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टीम बनाकर छानबीन शुरू की तो सामने आया कि कुछ युवकों ने गेंग बना रखी है जो शराब और चिलम पीने के बाद चोरी का प्लान बनाते हैं और सूने व बंद घरों की रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आठ नकबजनों को नामजद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इनमें रणवीरसिंह के घर चोरी करने पर आर के पुरम कॉलोनी के पीछे झुग्गी-झौंपड़ी में रहने वाला अजय भाट, सागर में नायकों का मोहल्ला निवासी महेन्द्रराम नायक और जेएनवीसी में संजोग नगर निवासी उमेश स्वामी को गिरफ्तार किया है। सूरजभान के घर चोरी करने पर शिवबाड़ी मंदिर के पीछे निवासी सद्दाम हुसैन, भैरूंजी की खेजड़ी के पास निवासी रोहित नायक, रिडमलसर पुरोहितान निवासी रेवंतराम , महेन्द्र नायक, तिलक नगर निवासी राहुलसिंह को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। इनसे चोरी की और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस की टीम में एसआई सुषमा, एएसआई ऋषिकुमार, राधेश्याम, हेड कांस्टेबल रोहिताश, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, रघुवीरदान, राकेश शामिल थे।