श्रीगंगानगर : टाेल फ्री नंबर से काॅल कर बाताें में उलझा की 80 हजार रुपए की ठगी

शहर में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जहां शातिर नए-नए तरीकों से वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसका एक ताजा मामला सामने आया जिसमें साधुवाली निवासी एक युवक से टाेल फ्री नंबर से काॅल आया और बातों में उलझा OTP मांगते हुए खाते से 80 हजार रुपए की ठगी कर डाली। वारदात 2 अगस्त की बताई गई है। पीड़ित काे ठगी का पता चला ताे अपने अकाउंट काे फ्रीज व ट्रांजेक्शन रुकवाने काे बैंक से संपर्क किया। इस संबंध में काेतवाली थाना में परिवाद दिया गया है। परिवादी ने बताया कि वह खुद आईटी का अच्छा ज्ञान रखता है। इसके बावजूद स्कैम काॅल काे समझ और पहचान नहीं पाया। ऐसे में आम नागरिकाें काे ऑनलाइन ठगी से बचा पाना मुश्किल काम है।

परिवादी पवन कुमार पुत्र कृष्ण लाल ने रिपोर्ट में बताया कि 2 तारीख काे एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर (18605005555) से उसके पास कॉल आया। काॅलर ने परिवादी काे एक्सिस बैंक द्वारा दी जा रही डिस्काउंट कार्ड और फूड फ्री पास का नकद भुगतान (कोरोना के दौरान) करने को कहा। कॉलर द्वारा निजी जानकारी जो केवल बैंक के पास हो सकती है, को परिवादी काे बताया। इससे परिवादी काे विश्वास हाे गया कि उक्त स्कैम काॅल नहीं है। इस पर परिवादी ने काॅलर द्वारा मांगे कोड काे उसे सेंड कर दिया। इसके साथ ही परिवादी के खाते से लगातार 20-20 हजार की चार ट्रांजेक्शन हाे गई। इससे परिवादी काे ठगी का पता चला और फिर हाथों हाथ बैंक जाकर क्रैडिट अकाउंट ब्लॉक करवाया गया।

उन्हाेंने बताया कि काॅलर ने परिवादी काे उनके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी दी। यह जानकारी बैंक और ग्राहक के अलावा तीसरे आदमी के पास हाे ही नहीं सकती। लेकिन इस तरह से ग्राहकाें की गाेपनीय जानकारियां लीक कर स्कैम करवा ठगी करवाई जा रही है। यह बैंक का बहुत बड़ा फेल्याेर है।