जयपुर : KYC अपडेट करने के बहाने दिया ऑनलाइन ठगी को अंजाम, खाते से निकाले तीन लाख रुपए

राजधानी जयपुर में ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इससे जुड़े एक मामला वैशाली नगर थाने क्षेत्र में सामने आया हैं जहां KYC अपडेट करने के बहाने ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया और खाते से तीन लाख रुपए निकाल लिए गए। ठगी की वारदात नेमी सागर कॉलोनी, वैशाली नगर में रहने वाले 60 वर्षीय मुरली मनोहर जोशी के साथ हुई। बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति के मोबाइल फोन सिम की KYC अपडेट करने के बहाने गोपनीय जानकारी हासिल की और खाते में जमा रकम साफ कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस ने बताया कि 19 मई को उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। जिसमें उनके सिम कार्ड की KYC अपडेट करने की बात कही गई। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने मुरली मनोहर को फोन कर बातचीत की। खुद को मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का एक्जीक्यूटिव बताया। उसने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने को कहा। तब झांसे में आकर मुरली मनोहर ने वह एप मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। इसके बाद सायबर ठगों ने पीड़ित के खाते की गोपनीय जानकारी हासिल कर लिया और करीब 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर खाते से निकाल लिए। केस की जांच सबइंस्पेक्टर ओमवीर को सौंपी गई है।