देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार (25 दिसंबर) को भीषण हादसा हो गया। अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही उत्तराखंड रोडवेज बस भीमताल के पास 1,500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 35 लोग सवार थे। अब तक 4 यात्रियों के मरने और 24 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस भीमताल के पास नियंत्रण खो बैठी और 1,500 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। नतीजतन, कई यात्री बस से बाहर गिर गए। घायलों को भीमताल ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें, दमकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। लोगों को रस्सियों के सहारे खाई से बाहर निकाला जा रहा है। हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर भेजी गई हैं।
नैनीताल SSP प्रहलाद मीना ने बताया कि भीमताल में रोडवेज बस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते हैं, राहत दल भेजा गया है। एसडीआरएफ की टीम स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल की मदद से रहात कार्य में जुटी है।
नैनीताल सिटी एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया है। 15 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। खड़ी चढ़ाई होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर खाईं से बाहर निकाला।
CM धामी ने जताया दुखउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे को दुःखद बताया है। कहा, स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से कामना करता हूं कि सभी यात्री सकुशल बच निकलें।