मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई। इस हादसे में 5 छात्रों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घायल छात्रों का इलाज इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में किया जा रहा है।
थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए। पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई।
इस हादसे के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, 'आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।'
मंत्री एन बीरेन सिंह ने पलटी बस का वीडियो क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया।ड्राइवर ने खोया कंट्रोल
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बस ड्राइवर के अचानक नियंत्रण खोने से हुआ। इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक यह दो बसें यारिपोक के थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की थीं। बसें स्टडी टूर के लिए खौपुम की ओर जा रही थीं।