जयपुर : बर्गर के 50 पैसे लिए ज्यादा तो Burger King India पर लगा 6000 रुपए का हर्जाना

उपभोक्ता के साथ हुई किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या जालसाजी के लिए उपभोक्ता आयोग में कारवाई की जा सकती हैं। जिला उपभोक्ता आयोग, द्वितीय ने ऐसे ही एक मामले में बर्गर किंग इंडिया पर 6000 रुपए हर्जाना लगाया हैं क्योंकि ग्राहक से बर्गर के 50 पैसे ज्यादा ले लिए गए थे। आयोग ने हर्जाना लगाते हुए ज्यादा वसूले 50 पैसे परिवादी को लौटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि हर्जाना व ज्यादा ली गई राशि का भुगतान एक महीने में नहीं होने पर नौ फीसदी ब्याज भी दिया जाए।

आयोग ने यह आदेश हर्ष जैन के परिवाद पर दिया। परिवाद में कहा था कि परिवादी ने झोटवाड़ा स्थित बर्गर किंग से 23 दिसंबर 2019 को बर्गर खरीदा था। बर्गर की कीमत 52.50 रुपए थी। दुकानदार ने 50 पैसे राउंड ऑफ कर 53 रुपए वसूले। ज्यादा कीमत वसूलना सेवादोष है। इसलिए परिवादी को ज्यादा वसूली गई राशि सहित परिवाद व्यय व मानसिक संताप की राशि हर्जाने के तौर पर दिलवाई जाए।