बूंदी / फसल बेचने जा रहा था किसान, डिवाइडर से टकराई बाइक, नदी में गिरा हुई मौत

बूंदी जिले के नैनवां में शनिवार तड़के एक किसान की पुलेता नदी में गिर जाने से मौत हो गई। वह बाइक से जा रहा था कि रास्ते में उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह उछलकर नदी में जा गिरा। एएसआई खेमराज मीणा ने बताया कि किसान हीरालाल बंजारा अपनी फसल बेचने के लिए देई जा रहा था। फसल आगे चल रही पिकअप में लदी थी और वह बाइक पर सवार था। रास्ते में पुलिया क्रॉस करते समय उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह उछल कर नदी में जा गिरा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

सिर पर चोट लगने से हुई मौत

सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो सड़क पर बाइक गिरी मिली तथा किसान का मोबाइल भी वहीं था। पुलिस को किसान का शव पुलिया के नीचे नदी में मिला। सिर में गंभीर चोर आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मोबाइल में फीड नंबरों पर बात करके उसकी पहचान की। मृतक के परिजनों ने बताया कि हीरालाल ताकला गांव का रहने वाला था और सोयाबीन की फसल मंडी में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।