बीकानेर : CI पिता की सुसाइड के 15 महीने बाद बेटे ने भी फांसी लगाकर दी जान

जिले के राजगढ़ के एसएचओ रहे विष्णुदत्त बिश्नोई ने 15 महीने पहले आत्महत्या कर ली थी और अब मंगलवार की रात बेटे ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है, क्योंकि 12वीं के छात्र लक्ष्य ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा। आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी खतूरिया कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और खोजबीन की। रात एक बजे तक विष्णुदत्त के भाई के बीकानेर पहंुचने का इंतजार होता रहा।

बीकानेर के खतूरिया कॉलोनी में बिश्नोई की पत्नी बेटी और बेटे के साथ रह रही थीं। मंगलवार को ऑनलाइन क्लास के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे लक्ष्य छत पर बने कमरे में गया। वहां बाथरूम में लगे हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार का व्रत खोलने के लिए घरवाले लक्ष्य को बुलाने कमरे में आए तो बाथरूम में उसका शव लटका मिला। एएसपी सिटी आईपीएस शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि विष्णुदत्त का परिवार श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर स्थित लूणेवाला गांव में रहता है। उन्हें सूचना दी गई है।

गौरतलब है कि राजगढ़ थाने में एसएचओ रहते इंस्पेक्टर विष्णुदत्त ने पिछले साल 20 मई को थाने के क्वार्टर में ही आत्महत्या कर ली थी। बिश्नोई के खुदकुशी प्रकरण में विधायक पर आरोप लगने के कारण ये मामला चर्चा में रहा था। इसकी अभी सीबीआई जांच जारी है।