बिहार : गंगा में नाव पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, 14 लापता मजदूरों के डूबने की आशंका, खोजबीन जारी

बिहार के छपरा में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां गंगा में नाव पलटने से 14 मजदूर लापता हो गए जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही हैं। नाव रेत से लदी थी। तेज हवा चलने और बारिश होने से यह हादसा हुआ है। नाव पर 14 मजदूर और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। यह हादसा डोरीगंज और मनेर की सीमा के पास यह हादसा हुआ है। गौरतलब है कि डोरीगंज और मनेर के पास इससे पहले भी रेत (बालू) लदी नावें डूबती रही हैं। बीते दो दिन पहले ही इसी जगह पर बालू लदी एक नाव डूबी थी। इस घटना में सभी मजदूर सुरक्षित बच गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात मजदूर रेत लेकर लौट रहे थे, अंधेरा होने की वजह से मजदूर कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही यह हादसा हो गया। कोईलवर से बालू लाद कर नाव लौट रही थी। नाव पर बालू लादने और उतारने वाले मजदूरों के अलावा कुछ और लोग सवार थे। गंगा में लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बताए जा रहे हैं। गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा है, लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है।